Homeभीलवाड़ाभीषण गर्मी में एक तपस्वी अपने चारों ओर आग की धूणी के...

भीषण गर्मी में एक तपस्वी अपने चारों ओर आग की धूणी के बीच बैठ कर कर रहे हैं तपस्या विश्व कल्याण के लिए

गणेशपुरा में सुरेश नाथ योगी दो माह से कर रहे हैं अग्नि तपस्या

आसींद । सांवरमल शर्मा

बदनौर | बाजुंदा पंचायत के गणेशपुरा में गांव टोगी के गोमनाथ महाराज के शिष्य सुरेशनाथ योगी दो माह से तेज धूप में पंच धूणा अग्नि तपस्या कर रहे हैं। यहां गोरक्षनाथ मंदिर निर्माणाधीन है। पांच वर्षों से कार्य चल रहा है। भक्त प्रतिदिन धूणा के दर्शन करने आते हैं। प्रभु रावल योगी गणेशपुरा ने बताया कि सुरेशनाथ योगी इससे पूर्व जल तपस्या भी की जो 41 दिनों तक की गई । वही टोगी भीम के पास से यहां धूणा पर दो माह से अग्नि तप कर रहे हैं। तप दो महीने और चलेगा। संत सुरेशनाथ योगी ने बताया कि अग्नि तप हटियो की परम्परा है। जनकल्याण एवं सनातन धर्म के प्रचार के लिए अग्नि तप किया जाता ।

पंच धूणा में तपस्या करते संत
गणेशपुरा (गड़वाई) में धूणी 21 फरवरी से 18 जून तक पंच धूणी अग्नि तपस्या चलेगा। प्रतिदिन दो प्रहर दो घंटे गोबर के 540 कंडों की जलती आग में पंच धूणी के बीच बैठकर तपस्या करते हैं। हर एक धूणे में 108 कंडे जलाए जाते हैं। वही रोजाना हजारों की संख्या में भक्तजन दर्शन करने आते हैं । वहीं प्रतिदिन 11:00 से 1:00 तक बजे तक अग्नि तपस्या करते हैं । बालू रावल ने जानकारी देते हो बताया कि हमारे गांव का सौभाग्य है कि यह संत यहां तप कर रहे हैं वही बताएं कि 4 महीने तक भोजन का सेवन नहीं करेंगे महाराज केवल फल फ्रूट लेते हैं ।

RELATED ARTICLES