(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल|ग्राम पंचायत मुण्डावरा के ग्राम भोजपुरी में स्थित गिरदारीदास आश्रम में चल रही 31 दिवसीय धूणी तपस्या का मंगलवार को पूर्णाहुति के साथ भव्य समापन हुआ। बाल योगी संतोषदास महाराज द्वारा सात प्रज्वलित धूणियों के मध्य बैठकर की जा रही यह तपस्या 4 मई से प्रारंभ हुई थी। तपस्या के समापन अवसर पर श्रद्धालुओं ने धूणी स्थल की भव्य रंगोली से सजावट की और परिक्रमा कर मनोकामनाएं मांगी। विश्व शांति, पर्यावरण शुद्धि और समाज कल्याण की भावना से प्रेरित इस विशेष साधना में संतोषदास महाराज प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सात धधकती धूणियों के बीच मंत्र जाप, ध्यान और साधना में लीन रहते थे। यह उनकी 11वीं धूणी तपस्या रही, जिसे उन्होंने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ संपन्न किया। धूणी तपस्या के दौरान दूर-दराज़ से भारी संख्या में श्रद्धालु आश्रम पहुंचे और महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। तपस्या का मुख्य उद्देश्य विश्व में शांति और सद्भावना का वातावरण निर्मित करना, समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना और पर्यावरण संतुलन के लिए प्रार्थना करना था। समापन के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकार जयराम ठेकला द्वारा नेहड़ा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसे श्रोताओं ने एकाग्रचित होकर सुना। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।