स्मार्ट हलचल,गजानंद जोशी
पडेर,क्षेत्र के फूलनगर में बैरवा समाज द्वारा बुधवार को संत रविदास जी की जयंती हर्ष उल्लास एवं श्रद्धा पूर्वक मनाई गई,फूलनगर बाबा रामदेव मंदिर से डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गई,जो नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई निकली,भक्तजन भजनों पर नाचते झूमते नजर आए इस दौरान पुष्प वर्षा की वही रात्रि जागरण का भी आयोजन हुआ जिसमें भजन कीर्तन आदि किए गए,वही इस दौरान सभी बेरवा समाज की ओर से सामूहिक भोजन प्रसाद का आयोजन भी रखा गया,इस दौरान बद्री लाल बेरवा,पप्पू लाल बेरवा,रामराज, ओमप्रकाश बैरवा,जगदीश,बेरवा, मुकेश बैरवा, महावीर, भेरूलाल,कैलाश,सुखदेव,महावीर,दिनेश बेरवा, लोकेश, रामप्रसाद बेरवा,कमल बेरवा, शिवराज, सुखलाल, मूलचंद,गोपाल आदि समाज जन मौजूद रहे।