गंगरार । चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार में होटल कृष्णा के पास श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस ट्रेलर से टकरा गई। श्रद्धालु सांवलिया जी के दर्शन कर लसाड़िया (शाहपुरा) लौट रहे थे। बताया गया है कि आगे चल रही पिकअप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिसे बचाने के लिए ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगाए, तभी पीछे से आ रही मिनी बस ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में करीब 6 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से 2 पुरुष व 1 महिला को गंगरार सीएचसी में भर्ती कराया गया, जबकि 3 गंभीर घायलों को भीलवाड़ा रेफर किया गया। गंगरार थानाधिकारी डीपी दाधीच मौके पर पहुंचे ओर जांच शुरू कर दी है।