Homeभीलवाड़ासांवरिया हनुमान मंदिर पाटोउत्सव का भक्तिमय माहौल.. प्रसिद्ध भजनगायक मोइनुद्दीन मनचला ने...

सांवरिया हनुमान मंदिर पाटोउत्सव का भक्तिमय माहौल.. प्रसिद्ध भजनगायक मोइनुद्दीन मनचला ने जमाया रंग

गुरला ‘-नेशनल हाईवे 758 कारोई स्थित सांवरिया हनुमान मंदिर पर महंत बाबूगिरी महाराज के सानिध्य में आयोजित पांचवे पाटोत्सव में पधारे महंत संतनाथ महाराज, मुरारी पांडे जी महाराज व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, व विशिष्ट अतिथि पूर्व सचेतक विधानसभा कालूलाल गुर्जर, नंदकिशोर कुमावत पंचायत समिति सदस्य, मोहन राव सरपंच भुनास, श्रवण गुर्जर सरपंच गुरला, मदन गुर्जर उपसरपंच व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर भव्य कार्यक्रम की शुरूआत की। सभी अतिथियों व कलाकारों का ट्रस्ट व ग्रावासियो द्वारा साल व दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। सांवरिया हनुमान मंदिर महंत बाबूगिरी महाराज ने बताया कि यह मंदिर का पांचवां पाटो उत्सव हे। यहां स्थापित दिव्य प्रतिमा 28 फिट लम्बी व 64 टन वजनी राजस्थान की प्रथम व देश की दूसरी लेटे हुए हनुमान जी प्रतिमा हे।इस प्रतिमा को देश भ्रमण कराते हुए प्रयागराज में स्नान कराने के बाद कारोई की पावन भूमि पर स्थापित किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष नटराज सिंह राणावत ने बताया कि यह प्रतिमा कारोई में स्थापना होने के साथ ही यहां एक धाम बन गया हे यह प्रतिमा मनोहक ओर दिव्य होने के कारण दर्शन के लिए यहां व आस पास के हजारों भक्तों का ताता लगा रहता हे।

IMG 20250311 WA0074

बालाजी थाने कुन सजाया जी..म्हारो मानडो हर लिदो थकी मूरत मतवाली जैसे भजनों पर झूमे भक्तजन

भजन संध्या में मोइनुदीन मनचला व टीम द्वारा एक से एक प्रसिद्ध राम भजनों की प्रस्तुतियां दी गई जिससे भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी व भक्तिमय माहौल बना दिया। मनचला के साथ एक से एक प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार मशरूम मनचला, रतन प्रजापति, प्रियंका विश्वकर्मा ने अपनी प्रस्तुतियां देकर भक्तों में भक्ति का संचार कर दिया ।

उड़ते हुए हनुमान जी की झांकी रही आकर्षण का केन्द्र

मंदिर व्यवस्थापक शिव प्रसाद समदानी ने बताया मेले के दूसरे दिन भजन संध्या में दिल्ली से आए कलाकार छेदी लाल व टीम द्वारा उड़ते हुए हनुमान जी की झांकी प्रस्तुत की गई जो भक्तों में आकर्षण का केंद्र रही।

भव्य मेले का भक्तों ने लिया आनंद

इस भव्य मेले में लगी दुकानों, झूले,चकरी व स्टालों का भक्तों ने खूब आनंद लिया। कार्यक्रम में पधारे सभी भक्तजनों का ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा अभिनंदन किया गया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES