भीलवाड़ा । सांवरिया कच्ची बस्ती काशीपुरी 100 फीट रोड पर ओवर ब्रिज के पास पीने के पानी की भयंकर समस्या को लेकर मोहल्ले वासियों में भयंकर रोष है । आक्रोशित लोग मोहल्ले के चौराहे पर इकट्ठा हुए और विरोध प्रकट किया । इस गंभीर समस्या की जानकारी जलदाय विभाग के सहायक अभियंता दिलराज मीणा को दी गई। जिसके बाद मौके पर जलदाय विभाग के ठेकेदार सुनील डागा पहुंचे और बताया कि भीलवाड़ा शहर विधायक द्वारा विधायक कोष से नई पाइपलाइन की स्वीकृति होकर टेंडर हो चुके थे और 1300 मीटर पाइप लाइन का कार्य आदेश भी जारी हो चुका था और कच्ची जगह पर 160 एम एम एच डी पी ई हैवी पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो गया है अब तक 700 मीटर पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है बारिश की वजह से पक्की रोड कटिंग की स्वीकृति नहीं मिलने से कुछ काम बाकी है जिसकी स्वीकृति नगर निगम से मिलते ही तुरंत सांवरिया बस्ती में प्रत्येक घर तक 160 एम एम मोटाई की पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो जाएगा । इस दौरान शिवप्रकाश चन्नाल,मुकेश आरजिया ,शिव मोथा राजकुमार बागरिया ,राकेश गावरी,मुकेश गैगट,सहित कॉलोनीवासी उपस्थित थे ।