पावटा,स्मार्ट हलचल|कस्बे स्थित आदर्श विद्या मन्दिर में डॉ. भक्ति चौधरी की अध्यक्षता एवं पावटा पंचायत समिति पूर्व प्रधान पूजा चौधरी के विशिष्ठ आतिथ्य में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया । माँ भारती, मॉ वीणापाणी के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वालित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने रानी लक्ष्मी बाई, जीजा बाई, पन्ना धाय जैसी वीर माताओ की सजीव झांकी प्रस्तुत की । कार्यक्रम में देश की सीमा पर रक्षा में तैनात वीर सैनिकों के परिवारो का भी सम्मान किया गया । कार्यक्रम में विद्या भारती राजस्थान बालिका शिक्षा संयोजिका प्रमिला शर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कहा कि नारियों में असीम भावनाऐं है, जिन्हे पहचानने और संवारने की आवश्यकता है । उन्होने बताया कि सप्तशक्ति संगम महिलाओ को नेतृत्व और संगठन शक्ति के विकास का मंच प्रदान करता है। मुख्यवक्ता ने महिलाओं की विकास यात्रा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा, आत्मरक्षा , स्वास्थ्य जागरूकता और उद्यमिता में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी होने से परिवार ही नही सम्पूर्ण राष्ट्र आगे बढ़ता है। विद्यालय की पूर्व छात्रा अंकिता भार्गव ने भारत के विकास में महिलाओ की भूमिका विषय पर अपने विचार रखे ।इस दौरान ज्योति शर्मा, प्रीति शर्मा, अर्चना मीणा, सीमा जाट, कोमल मिश्रा, पूजा मितल, बबीता जांगिड, प्रिया, परवीना, सहित बडी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्या इन्दू शर्मा ने किया ।


