बीगोद@स्मार्ट हलचल|स्थानीय आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय रविवार को सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रचार प्रमुख महावीर प्रसाद वैष्णव ने बताया कि विद्यालय में संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में सप्तशक्ति संगम आयोजित किया गया। जिसमें माताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरोज देवी पारीक ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कृष्णा पाराशर एवं मुख्य वक्ता मधुबाला पंवार ने अपने विचार व्यक्त किये।मुख्य वक्ता ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में कुटुंब प्रबोधन ,पर्यावरण संरक्षण की महती आवश्यकता है। परिवार बचेगा तो समाज बचेगा ।उन्होंने बताया कि कुटुंब में भाषा, भूषा, भजन , भोजन, भवन का बड़ा महत्व हैं।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कृष्णा जी पाराशर ने राष्ट्र निर्माण में मातृशक्ति की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किये ।कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी, नाटक व नृत्य भी प्रस्तुत कियागया। प्रश्नों के उत्तर देने वाली माता को पुरस्कार दिया गया ।कार्यक्रम के अंत में सरोज देवी पारीक ने अध्यक्षीय आशीर्वचन प्रदान किया और कार्यक्रम संयोजिका हेमलता दीदी ने सभी मातृशक्ति का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन संजना कंवर राणावत ने किया।


