Homeभीलवाड़ाइंदिरा मार्केट में साप्ताहिक हाट बाजार यथावत रखने की मांग, कलेक्ट्रेट पर...

इंदिरा मार्केट में साप्ताहिक हाट बाजार यथावत रखने की मांग, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर गुरुवार को सड़क पर पुराने कपड़े बेचने वाले लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने साप्ताहिक हॉट संडे बाजार को यथावत इंदिरा मार्केट में रखने की मांग की ।
संभाग संयोजक राजकुमार मालावत ने कहा कि घुमंतू समाज का बागरिया समाज यहां पर पुराने कपड़े बेचने का व्यापार करता है। भीलवाड़ा का इंदिरा मार्केट एरिया जहां पर मजदूर किसान वर्ग की आवाजाही है जिसकी वजह से इनका व्यापार चलता है यह साप्ताहिक हाट संडे बाजार लगाते हैं बाकी अन्य दिन यह मेहनत मजदूरी और घर-घर जाकर कपड़े और बर्तन का काम करते हैं। लेकिन यहां के स्थानीय व्यापारी इन लोगों पर कई प्रकार के  झूठे आरोप लगा रहे हैं इन लोगों को दबाकर यहां से भगाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही शासन और प्रशासन भी समाज की बात नहीं सुन रहा है जिसके कारण हम लोगों को मजबूर होकर कलेक्ट्रेट पहुंचना पड़ा और हमने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जिसमें हमने यहां पर साप्ताहिक हॉट संडे बाजार को यथावत इंदिरा मार्केट में रखने की मांग की और इन पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं हो।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES