शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार क्षेत्र की जनसमस्याओं का प्रभावी निस्तारण के साथ ही राज्य सरकार की फ्लेगशीप योजनाओं की जानकारी आम जन तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक सप्ताह ग्राम पंचायत स्तर पर लगने वाले जनसुनवाई शिविर के तहत 6 अप्रेल को अरनिया घोड़ा में साप्ताहिक जनसुनवाई शिविर लगाया गया।
शिविर में आमजन द्वारा बताई गई समस्याओं को सम्बंधित अधिकारी व कर्मी को अवगत करवा समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया। कुछ प्राप्त परिवादो को संपर्क पोर्टल पर दर्ज कर निस्तारण किया जाना बताया।
इस मौके पर पंचायत समिति विकास अधिकारी गौरव बुडानिया, तहसीलदार राम किशोर सहित ब्लॉक अधिकारी उपस्थित थे। शिविर में मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के अंतर्गत अधिकतम पंजीकरण किए जाने हेतु संबधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिए।
*अब यहा लगेंगे शिविर:* उपखंड अधिकारी पुनीत गेलड़ा ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 21 अप्रेल शुक्रवार को भोजपुर तथा 28 अप्रेल शुक्रवार को बच्छखेड़ा में जनसुनवाई शिविर आयोजित होगा।