Homeभीलवाड़ासूरजपुरा में सप्त कुंडीय विष्णु महायज्ञ रविवार से शुरू, 1151 महिलाएं कलश...

सूरजपुरा में सप्त कुंडीय विष्णु महायज्ञ रविवार से शुरू, 1151 महिलाएं कलश यात्रा में होगी शामिल

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कोटड़ी भीलवाड़ा मार्ग पर स्थित सूरजपुरा गांव में श्री मोचड़िया का मंड देवनारायण भगवान के मंदिर में सप्त कुंडिया विष्णु महायज्ञ, मंदिर पूर्णाहुति एवं कलश स्थापना महोत्सव रविवार 21 दिसंबर को महंत सुरेश दास जी महाराज पीठाधीश्वर अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज एवं श्री देवनारायण मंदिर ट्रस्ट आसींद और महंत दीपक पुरी जी महाराज सरसड़ी मठ के सानिध्य में शुरू होगा । मंदिर के उपासक देवराज सिंह कानावत ने बताया कि सप्त कुण्डीय श्री विष्णु महायज्ञ, मंदिर पूर्णाहुति एवं कलश स्थापना महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है । यज्ञ मंडप, भोजन पांडाल, धर्म सभा स्थल, वाहन पार्किंग स्टैंड, लाइट डेकोरेशन, पेयजल सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए कमेटिया गठित कर जिम्मेदारियां दी गई है । महोत्सव में डोलर, चकरी व झूले के लिए भी स्थान आवंटित कर दिया गया है । देवराज सिंह ने बताया कि 7 दिनों तक चलने वाले स्वर्ण कलश स्थापना महोत्सव में प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्तों के आने की संभावना है । गत तीन दिनों से मंदिर परिसर में पहुंचकर महिलाएं मंगल गीतों का गान करते हुए गेहूं की सफाई कर रही है । इसके साथ ही समाजसेवियों का आना-जाना लगा हुआ है । कार्यक्रम को लेकर कस्बे वासियों में खासा उत्साह है इस आयोजन में कई संतों के पहुंचने का कार्यक्रम भी है । कार्यकर्ता महोत्सव को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं । रविवार 21 दिसंबर को प्रातः 11.15 बजे से कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर से 1151 महिलाओं की कलश यात्रा से महोत्सव का आगाज होगा । 21 दिसंबर को बगड़ावत कथा में बाबू खां एंड पार्टी द्वारा, 22 दिसंबर को मुकेश माली पार्टी द्वारा सत्संग, 23 दिसंबर को बगड़ावत कथा में पप्पू गाडरी एंड पार्टी के द्वारा, 24 सितंबर को भजन संध्या में मोहन दास जी महाराज के द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां, 25 सितंबर को सुंदरकांड पाठ उत्तर मुख्य बालाजी मंदिर कमेटी कोटि के द्वारा 26 दिसंबर को बगड़ावत कथा बद्री लाल गाडरी एंड पार्टी के द्वारा किया जायेगी । 27 सितंबर को कलश स्थापना एवं पूर्णाहुति दोपहर 2: 15 बजे और इसके बाद महाप्रसादी भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES