विक्रम सिंह चौहान
काछोला । सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के युवकों द्धारा सर तन से जुदा की आपत्तिजनक टिप्पणी करने से काछोला में हिंदू समाज में रोष व्याप्त हो गया । सैकड़ों की संख्या में हिन्दू समाज व संगठनो के लोग थाने के बाहर जमा हो गए व नारेबाजी व प्रदर्शन करने लगे । वही ग्रामीणों ने थानाप्रभारी को रिपोर्ट देते हुए कारवाई की माग की । दी गई रिपोर्ट में बताया की कुछ लोगों ने हिंदू समाज को निशाना बनाते हुए गुरुवार को सोशल मीडिया पर सर तन से जुदा करने की आपत्तिजनक टिप्पणी की इसको लेकर काछोला व आस पास के गांवों के लोगो में रोष व्याप्त हो गया । टिप्पणी को लेकर लोगो ने बाग के बाला जी के यहां एकत्रित होकर सामूहिक रुप से काछोला थाने पर जाकर प्रदर्शन किया व पुलिस से आरोपित को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कारवाई करने की मांग की । थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने लोगों को आश्वशित करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही । थाना प्रभारी ने बताया की इस मामले को लेकर तीन लोगों को डिटेन किया है व पूछताछ की जा रही है । हिंदू समाज के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए मांग की हे की काछोला में आए हुए बाहरी मौलवियो को वापस उनके गांव भेजा जाए । थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने बताया हिंदू समाज की शिकायत पर तीन संदिग्ध लोगों को थाने लाकर पुछताछ की जा रही हे और हिंदू समाज की मांग को देखते हुए दोनो पक्षों की बात हुई जिस पर बाहर से आए हुए मौलवीयो को वापस काछोला से बाहर भेज दिया गया ।