पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जुलाई महीने में बागौर थाना इलाके में एक सर्राफा कारोबारी पर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने के एक और आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वारदात में शामिल अन्य आरोपित पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। बागौर थाने के सहायक उप निरीक्षक रावत सिंह ने बताया कि जोरावरपुरा निवासी सांवर सिंह की बागोर कस्बे कें बालाजी मार्केट में ज्वेलर्स की दुकान है। 15 जुलाई को सांवर सिंह शाम करीब छह बजे दुकान मंगल कर बाइक से अपने घर के लिए निकले। भावलास खेड़ा के बाहर चार बदमाशों ने सांवर सिंह पर लाठियों व स्टील के पाइप से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और उनसे गहने लूटकर फरार हो गये। बैग में सोने और आधा किलो चांदी के जेवरात थे। पुलिस ने सिंह की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच की। एएसआई सिंह ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे शिवलाल पुत्र नंदलाल बलाई को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाकी साथी पहले जा चुके हैं।