सराना और गेणोली ग्राम पंचायतो मे हुए नरेगा और घटिया सीसी कच्चे निर्माण की जांच को लेकर एसीबी और मुख्यमंत्री से शिकायत
*गेणोली पंचायत के 3 गांवों में सीसी सड़क छह महीने में टूटी*
*मांडलगढ़ @ स्मार्ट हलचल।सराना और गेणोली ग्राम पंचायतो मे हुए नरेगा और घटिया सीसी कच्चे निर्माण में भ्रष्टाचार की जांच को लेकर ग्रामीणों ने एसीबी और मुख्यमंत्री को शिकायत की है इसके साथ निर्माण करने वाली एजेंसी के खिलाफ़ भी कार्यवही करने की मांग की है*
*इस के साथ ही ग्रामीणों आरोप लगाया की गेणोली ग्राम पंचायत क्षेत्र के गांवों में सीसी रोड बनाया लेकिन घटिया सामग्री लगाने से सीसी रोड छह महीने में टूटने लगा है। गिट्टी बाहर निकल आई है। नारायणपुरा, कुंडलियों, बिहारीपुरा गांव में ग्राम पंचायत की ओर से सीसी रोड का निर्माण किया गया था। यह ज्यादा दिन नहीं टिक पाया। सीसी सड़क से पत्थर निकल आए। ग्रामीणों ने सीसी सड़क में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है। कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। मदनलाल गुर्जर, नारायण गुर्जर, देवीलाल गुर्जर, शंकर भील, गोपाल भील, कालूलाल भील, कैलाश भील ने वापस नई सड़क बनाने की मांग की है।*