भीलवाड़ा । सहाड़ा रायपुर के साहित्यिक ग्रुप सारंग की मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माली खेड़ा (डेलाना) में किया गया। सर्वप्रथम मां शारदे की वंदना की गई तत्पश्चात दिवंगत कवि एवं पैरोडीकार श्री संपत जी सुरीला को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष बद्री बसंत जी पोटला, मुख्य अतिथि ईश्वर जी अनंत, विशिष्ट अतिथि दिलखुश राव सुरास, आयोजक देवकिशन जी मेघांश के संचालन में जगदीश माली सहाड़ा, कन्हैया सुथार पीथा खेड़ा, जगदीश जी जगत, संपत साथी सरगांव, विशाल गर्ग एवं शायर रईस रायपुरी ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।