महावीर वैष्णव महुआ
महुआ सारण का खेड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत बच्चों के लिए निः शुल्क मुख्यमंत्री यूनिफॉर्म कक्षा 1 से कक्षा आठ तक के बच्चों को निः शुल्क यूनिफॉर्म वितरण कार्यक्रम रखा गया।जिसमे मुख्य अतिथि भामाशाह कृष्ण गोपाल सिंह शक्तावत रहे। अध्यक्षता प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार जैन ने की कार्यक्रम में कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चों को निः शुल्क यूनिफॉर्म वितरण की गई । 70 विद्यार्थियों को निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण की गई ।भामाशाह कृष्ण गोपाल सिंह शक्तावत ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिक्षा के प्रति बहुत ज्यादा समर्पित है।बच्चों के लिए लाभकारी योजना लागू कर बच्चों को सरकारी स्कूलों में किताब,दूध योजना छात्रवृत्ति यूनिफॉर्म की सिलाई उनके खातों में जमा होगी।इस मौके पर वार्ड पंच दशरथ सिंह शक्तावत वरिष्ठ अध्यापक विजय कुमार पारीक सूरज कंवर सहित विद्यालय स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।