शाहपुरा ।
कृषि विज्ञान केंद्र अरनिया घोड़ा द्वारा ग्राम नवरतनपुरा में सरसो फसल पर प्रक्षेत्र दिवस मनाया गया।इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ विज्ञानी एवं अध्यक्ष डॉ:सी. एन.यादव ने तिलहनी फसलों का क्षेत्र उत्पादन,व काम लागत में अधिक लाभ कमाने के बारे में जानकारी दी।साथ ही किसानों को अपनी आय दोगुनी करने का आव्हान किया जिसमें उन्नत नस्ल की गाय, भेड़,बकरी मुर्गीपालन बेटर पालन की जानकारी दी।केंद्र के शम्य वैज्ञानिक डॉ: के.सी.नागर ने सरसो उत्पादन की उन्नत तकनीकी को विस्तार बताया।तिलहनी फसल सरसो के उत्पाद को बीज के रूप में भंडारण करे तथा अगले रबी के मौसम में बुवाई करने के काम में लेवे साथ ही समान्वित कृषि प्रणाली (आईएफएस मॉडल) कृषि फसलों +पशुपालन+उद्यानिकी फसलों के आधार पर लगाकर कृषक अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते है।केंद्र के फार्म मैनेजर गोपाल लाल टेपन ने कृषकों को जैविक खेती वर्मिकंपोस्ट,उर्मर अजोला इकाई एवं वेस्ट डिकम्पोज़र तेयार करने के बारे में बताया इस दौरान कार्यक्रम के 123 कृषक एवं कृषक महिलाएं उपस्थित थीं।