Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़बोहड़ा स्कूल में सरस्वती मन्दिर व मूर्ति की हुई स्थापना,Saraswati temple and...

बोहड़ा स्कूल में सरस्वती मन्दिर व मूर्ति की हुई स्थापना,Saraswati temple and idol installation

बन्शीलाल धाकड़

भामाशाह गोपाल मालू ने बोहेड़ा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में सरस्वती जयंती पर मन्दिर व मूर्ति का अनावरण कर विद्यार्थियों सहित दोहजार लोगों को भोजन कराया

बड़ीसादड़ी। उपखण्ड के बोहेड़ा में स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में बसंती पंचमी के पावन अवसर पर सरपंच व भामाशाह गोपाल मालू ने भव्य मन्दिर बनवा कर मां शारदे की दिव्य मूर्ति की स्थापना कराई। इस वैदिक अनुष्ठान को पण्डित ओम प्रकाश वैष्णव ने विधि विधान से हवन के साथ संपन्न करवाया। इस अनुष्ठान में गोपाल मालू ने धर्मपत्नी सुनीता मालू के साथ जोड़े से समस्त विधान संपन्न किए। इस समारोह में गोपाल मालू ने अपने पिता पूर्व जिला परिषद सदस्य शंकर लाल मालू की प्रेरणा से यह पुनीत कार्य करवाया है। समारोह में बावजी हनुमंत सिंह बोहेड़ा, प्रधान नंद लाल मेनारिया, उप प्रधान रामचंद्र जोशी, विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार भंडारी, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा, स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी भगवत सिंह शक्तावत, उप सरपंच नंद लाल खारोल, ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महामंत्री लक्ष्मी लाल दमावत व विद्यालय का समस्त स्टॉफ सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। नव निर्मित सरस्वती मन्दिर में मूर्ति स्थापना के बाद विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं सहित दो हजार लोगों को मुख्य यजमान व सरपंच गोपाल मालू की ओर से भोजन प्रसाद करवाया गया।
विद्यालय परिवार की ओर से पूरे मालू परिवार का मेवाड़ी पगड़ी, उपरना व शाल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES