रामप्रसाद माली
गंगापुर|स्मार्ट हलचल|गोपाष्टमी के पावन अवसर पर सारथी सेवा संस्थान गंगापुर की ओर से विशेष गौसेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान संस्थान के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धाभाव से 800 किलो लापसी बनाकर गौमाता को भोग लगाया और गौशालाओं में वितरित की।संस्थान के सदस्यों ने बताया कि गोपाष्टमी का पर्व गौसेवा और संरक्षण की प्रेरणा देता है। इसी भावना के साथ नगर के विभिन्न स्थलों पर लापसी का भोग लगाकर गौमाता को खिलाया गयाकार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। सभी ने सामूहिक रूप से गौसेवा के प्रति समर्पण का संकल्प लिया। संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी गौसेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगा गंगापुर एवं आसपास के क्षेत्र में सारथी सेवा संस्थान द्वारा बीमार पीड़ित एवं दुर्घटनाग्रस्त को वंश का समुचित उपचार कर गौशाला पहुंचाया जाता है
इस दौरान लक्ष्मीनारायण माली, उज्ज्वल सैनी, अंकित अग्रवाल, नरेंद्र सैनी, तरुण सैनी, अंकित राजोरिया, रघुनंदन माली, गिरिराज गहलोत, हर्ष कुमार माली, दिलावर चौहान, हर्षित सोनी, विजय शर्मा, लोकेश चौहान, सुभाष चंद्र माली, कैलाश माली, वरुण जैन, सुनील माली ओर अनेक गौसेवक उपस्थित थे।


