सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में सोमवार देर रात्रि से चल रही सर्द हवाओं ने क्षेत्र में ठिठुरन बढ़ाई, सुबह से ही क्षेत्र में कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिला, दोपहर तक बादल छाए रहने से गलन का अहसास बना रहा, ग्रामीण गर्म कपड़ों में दुबके रहे। वही क्षेत्र में सोमवार रात्रि को घना कोहरा छाया रहा । पेड़ों के पत्तों, घास व फुलों तथा मकड़ी के जालों पर ओंस की बूंदे मोतियों की तरह जम गई ।।