रायला( लकी शर्मा) बनेड़ा क्षेत्र के सरदार नगर में आयुर्वेदिक औषधालय के लिए भूमि आवंटन हुआ है ।राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बनेड़ा के प्रभारी डॉक्टर सरफराज अली खान ने बताया है कि राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय का वर्तमान भवन कई वर्षो से जीर्ण शीर्ण अवस्था में था।जिसके लिए नए भवन हेतु भूमि आवंटन हेतु सरदारनगर के ग्रामीण लंबे समय से मांग कर रहे थे वही परिवाद दर्ज करवा रहे थे।उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा ने इस हेतु आवेदन किया। जिसके चलते उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास ने ग्रामीणों की मांग को देखकर इसका प्रस्ताव बना कर जिला कलेक्टर शाहपुरा को शीघ्रता से भेजा जिसके चलते भूमि आवंटन करवाया गया । सरफराज अली ने बताया की इस कार्य ग्राम पंचायत सरदारनगर के सरपंच बालूराम जाट एवं ग्राम विकाश अधिकारी बुद्धि प्रकाश ने एन ओ सी दी।विकाश अधिकारी धर्मपाल परसोया ने दस्तावेज संग्रहण में सहायता की। तथा पूर्व तहसीलदार चोखाराम एवम नवराज मीणा ने तहसील स्तर का कार्य करवाया तथा पटवारी भारती सुथार ने नामांतरण और सुपुर्दगी में सहायता की। तथा डॉ प्रभारी राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय सरदारनगर डॉ सुनील कुमार ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।डॉ खान ने लोक हित के इस ऐतिहासिक कार्य में सभी का आभार व्यक्त किया।तथा जिला कलेक्टर शाहपुरा एवं उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास और सरदारनगर के सरपंच बालूराम जाट और सरपंच प्रतिनिधि मोहन जाट का तहदिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।