Homeभीलवाड़ासरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर भाजपा ने मूर्ति स्थल पर...

सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर भाजपा ने मूर्ति स्थल पर चलाया स्वच्छता अभियान

राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति शीघ्र होगी पुनर्स्थापित – मेवाड़ा

भीलवाड़ा 31 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए पटेल नगर स्थित मीरा सर्कल के पास सरदार पटेल के मूर्ति स्थल पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवं महापौर राकेश पाठक के सान्निध्य में स्वच्छता अभियान चला श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। इसी के साथ जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने जिला कलक्टर से फोन पर वार्ता कर काफी समय पूर्व असामाजिक तत्वों द्वारा वहां से सरदार पटेल की मूर्ति उठा ले जाने के बाद से जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े स्थल पर मूर्ति पुनर्स्थापित करने के साथ ही चारदीवारी निर्माण एवं आकर्षक साज सज्जा कराए जाने का आग्रह किया जिसे स्वीकार करते हुए उन्होंने शीघ्र कार्यवाही की बात कही।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरणा लेकर सरदार पटेल के मूर्ति स्थल पर साफ सफाई कर उनके आदर्शों और सिद्धांतों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार, स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री, भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के देश की अखंडता, एकता और संप्रभुता को सुदृढ़ करने में दिए गए अद्वितीय योगदान का राष्ट्र सदैव कृतज्ञ भाव से स्मरण करता रहेगा। महापौर राकेश पाठक ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन मूल्यों को अपना कर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा सकती है।

इस अवसर पर उपमहापौर रामलाल योगी, प्रहलाद त्रिपाठी, कुलदीप शर्मा, अशोक तलाइच, गोपाल तेली, ललित अग्रवाल, अंकुर बोरदिया, मनोज बुलानी, अनिल सिंह जादौन, भूपेंद्र सिंह, रागिनी गुप्ता, महेंद्र नायक, पूरण डीडवानिया, मुकेश सोनी, मुकेश चेचाणी, स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह, पार्षद नरेश जाट, पं अशोक शर्मा, जगदीश गुर्जर, पुनीत प्रताप सिंह, भगवती गुर्जर, थानसिंह चंदेल, विजय जयसवाल, दीपक पाराशर, महिपाल सिंह, संजय त्रिवेदी, अर्चित मूंदड़ा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES