सी पी गोयल
बारां -20 नवम्बर।स्मार्ट हलचल|लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर जारी कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नरेशसिकरवार बारां अटरू विधायक राधेश्याम बेरवा माय भारत केंद्र के जिलाधिकारी कुमार मधुकर भाजपा नेता मुकेश केरवालिया जिला प्रवक्ता योगेश राजोरा शहर अध्यक्ष ओपी पारेता ने एक निजी रेस्टोरेंट पर संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय गौरव को जगाने, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाने एवं एकता की भावना मजबूत करने के उद्देश्य से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा माय भारत केंद्र के माध्यम से विकसित भारत पदयात्राएं देश भर में आयोजित हो रही है, यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से जन भागीदारी सुनिश्चित करते हुए राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है जिसमें बड़ी संख्या में युवा वरिष्ठ नागरिक सभी मिलकर देश के इतिहास को याद करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएगें।
यंग लीडर्स प्रोग्राम के डेढ़ सौ विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर की पदयात्राओं में शामिल होने का मौका मिलेगा। पदयात्रा के दौरान सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि आत्मनिर्भर भारत की शपथ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे कार्यक्रम के निमित्त बारां जिले में प्रमुख रूप से दो पदयात्राएं आयोजित होगी जिसमें पहली पदयात्रा 22 नवंबर को श्रीराम स्टेडियम से शुरू होकर धर्मादा चौराहा अस्पताल रोड होते हुए शहीद राजमल मीणा पार्क पर समाप्त होगी, दूसरी पदयात्रा 24 नवंबर को किशनगंज कस्बे में आयोजित होगी ।
5 अभियान के निमित्त राष्ट्रीय स्तर पर 26 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच में 152 किलोमीटर की पदयात्रा करमसद से स्टैचू ऑफ यूनिटी केवड़िया तक प्रस्तावित है यात्रा के दौरान रास्ते के गांवों में सामाजिक विकास के कार्यक्रम आयोजित होंगे वहीं डेढ़ सौ जगह पड़ाव के दौरान पटेल के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी के साथ भारत की विविध संस्कृति का उत्सव मनाया जाएगा वहीं हर शाम को सरदार गाथा एवं पटेल जी के जीवन और योगदान की कहानीयां सुनाएंगे। इस दोरान माय भारत केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक अरूण कुमार जैमिनी एवं पूर्वराष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भगवती बैरवा , माय भारत स्वयंसेवक अक्षय पंकज ,दिनेष सुमन, कुनाल सुमन सहित अपेक्षित पदाधिकारी मौजूद रहे।


