बनेड़ा : क्षेत्र के सरदार नगर में ककोलिया से सरदार नगर गावाई तालाब की आव में पत्थर की दीवार बनाकर उसका मलबा उसमे डाल दिया । शिवा माली ने बताया की ये आव सरदार नगर तालाब की मुख्य आवक हे इससे ही गावाई तालाब में पानी भरता हैं। नव निर्माण सड़क बनाई गई उसके पास ठेकेदार की लापरवाही से पक्की दीवार की आव के अंदर है ओर खोदी गयी मिट्टी आव के अन्दर ही पड़ी हुई है दूसरी ओर कोडलाई से सरदार नगर तालाब की मुख्य आव में पानी का निजी पोंड का निर्माण कर दिया है इससे ग्रामीणों में आक्रोश है जल्दी से जल्दी गांव वालो ने दोनों मुख्य आवो का खुलासा करने की मांग की हैं ।