बनेड़ा । प्रभारी राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय सरदारनगर डॉ सरफराज अली खान ने बताया कि औषधालय के परिचायक शौकत अली के सेवा निवृति होने पर अश्रुपूरित विदाई दी गई।परिचायक शौकत अली ने राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय सरदारनगर में 37 वर्षों तक निरंतर अपनी सेवाएं दी थी।परिचायक शौकत अली आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा में अपने कठिन परिश्रम, सहृदयता और सौम्य विचार के लिए सदैव याद रखे जाएंगे। इस अवसर पर डॉ सूरज प्रकाश शर्मा,आयुर्वेद नर्स माधुरी मीणा,प्रेक्षा मारू,मनभर कंवर,कुशल सिंह यादव,लियाकत अली,पुष्पेंद्र कुमावत,परिचायक प्रहलाद शर्मा,योग प्रशिक्षक कमलेश कुमार सैन,कुलदीप सिंह राठौड़,समाज सेवी मुकेश डीडवानिया,त्रिलोक मीणा सहित ग्राम के गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।