बनेड़ा । बडे शिव मंदिर सरदार नगर से सोमवार को धूमधाम से कावड़ यात्रा निकाली गई । समस्त ग्रामवासियों की ओर से 4 अगस्त को सुबह 8.30 बजे कावड़ यात्रा निकाली गई। प्रचारक राजु जांगिड़ ने बताया कि उक्त कावड़ यात्रा के लिए सभी सरदार नगर से सुबह 8.30 बजें झांतल के लिए रवाना हुए और विश्वनाथ मंदिर झांतल महादेव मंदिर पहुंचकर कांवड़िए जल भरकर पुनः यात्रा प्रारंभ होकर उपरेडा , लाम्बा , भीमपुरा , दादु द्वारा मंदिर सरदार नगर, देवरी वाले मंदिर, छतरी वाले महादेव, चारभुजा नाथ मंदिर होते हुए बड़े शिव मंदिर सरदार नगर मंदिर पहुंची जहां सैकड़ों की तादाद में कांवड़ियों के द्वारा लाये जल से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया । इस कांवड़ यात्रा में आदिशक्ति झांकी सजाई गई और डीजे के धुम , धड़ाके के साथ भोलेभक्त खुब झुमे ।वहीं यात्रा सम्पन्न होने के बाद शोभागपुरा चौराहे स्थित देवनारायण मंदिर प्रांगण में भोजन प्रसादी की गई। यात्रा संयोजक विनोद माली ने बताया कि कावड़ यात्रा में जगह- जगह समाजसेवीयो द्वारा जलपान व नास्ता की कांवड़ यात्रियों के लिए की गई। इस यात्रा में सरपंच प्रतिनिधि मोहन जाट ,युवा समाजसेवी गोपाल गाडरी ,शंकर माली , पत्रकार परमेश्वर दमामी, शिवा माली , सुरेश गिरी ,राजु जांगिड़,भंवर गाडरी , नारायण माली , कैलाश माली सहित सैकड़ों की तादाद में महिलाएं व बच्चे शामिल हुए।