जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड सर्किल के सरदारनगर ग्राम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे मंगलवार को आयुर्वेद विभाग के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया है। प्रभारी राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय सरदार नगर डॉ सरफराज अली खान ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर उपखंड अधिकारी श्रीकान्त व्यास और उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा डॉ महाराज सिंह के निर्देश अनुसार आयुर्वेद विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदार नगर में योग शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें योग प्रशिक्षक कुलदीप सिंह राठौड़ और ममता जाट ने विद्यार्थियों को योग अभ्यास करवाया।प्रभारी डॉ खान ने बताया कि पहला सुख निरोगी काया है।जब आप नियमित रूप से योग अभ्यास करते है तो आपका मन आपके शरीर के साथ मिल कर काम करने लगता है।जिससे गतिशीलता एवं सुडौलता बढ़ती है।विद्यालय की प्रधानाचार्य अंशु वर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि नियमित रूप से योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है। योग प्रशिक्षक कुलदीप सिंह राठौड़ और ममता जाट ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की योग क्रियाएं सिखाई और नियमित रूप से इन योग क्रियाओं को करने के लिए प्रेरित किया।


