Homeभीलवाड़ासर्दी के प्रकोप से बचाव के लिए जरूरतमंदों को बांटे कंबल

सर्दी के प्रकोप से बचाव के लिए जरूरतमंदों को बांटे कंबल

भीलवाड़ा। मानवता की सेवा के संकल्प के साथ महावीर इंटरनेशनल क्वींस के तत्वावधान में मानव सेवा संस्थान भोजनशाला में जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना एवं क्वींस भामाशाह साधना जी भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती सर्दी और शीतलहर को देखते हुए सभी बहनों ने सामूहिक रूप से कंबल वितरण का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि इस सेवा कार्य का मुख्य उद्देश्य असहाय लोगों को कड़ाके की ठंड से बचाना है। क्वींस अध्यक्षा किरण बापना ने जानकारी दी कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष शीतकाल में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाते हैं और यह मानव सेवा कार्य निरंतर जारी है। इस पुनीत कार्य में सह मंत्री प्रीति सिंगावत, उपाध्यक्ष पिंकी सोनी, कार्यकारिणी सदस्य सुमता जैन, विजया मेहता, अर्पिता जैन, एवं पायल सोनी ,शालू चपलोत,अनुराधा झा तरुणा घीया,हंसा नागौरी, सुनीता कंकरेचा ,कमला भण्डारी,कमल सिंह भंडारी आदि की सक्रिय सहभागिता रही। सभी के सहयोग से भोजनशाला में आए कई जरूरतमंदों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए सामग्री भेंट की गई कोषाध्यक्ष पूजा जैन सह कोषाध्यक्ष वंदना पालीवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

IMG 20251219 WA0135

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES