भीलवाड़ा । करुणा अंतरराष्ट्रीय चेन्नई के तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबिया कला में चलने वाले करुणा क्लब के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों को जर्सी व स्टेशनरी वितरण की गई |स्थानीय विद्यालय के करुणा क्लब प्रभारी श्री अशोक कुमार सेन ने बताया कि विद्यालय की शिक्षिका नीलम त्रिपाठी व नीलम वर्मा के सहयोग से कक्षा 1 से 8तक पढ़ने वाले 11 जरूरतमंद बच्चों को करुणा क्लब के माध्यम से जर्सी व स्टेशनरी वितरित की गई| इस अवसर पर विद्यालय के संस्था प्रधान राकेश भंडिया व्याख्याता महावीर प्रसाद सुथार, सतीश कुमार व्यास, कल्पना सक्सेना, वरिष्ठ अध्यापक अनिल कुमार व्यास ,जगदीश चंद्र कुमावत, विद्यालय के शिक्षक कुलदीप कुमार सैनी, नीलम त्रिपाठी ,नीलम वर्मा ,दुर्गा छिपा अनीता मित्तल,कनिष्ठ सहायक अमित पारीक और विद्यालय सहायक सलमा बानो ,शेर मोहम्मद उपस्थित रहे| करुणा क्लब बच्चो में जीव दया व सेवा का भाव जगाने कार्य करता है|