भीलवाड़ा । सर्दी का प्रकोप भीलवाड़ा जिले में इस कदर बढ़ चुका है की लोगो का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है । भीषण सर्दी के चलते बच्चो को स्कूल जाने के परेशानी हो रही है । भीलवाड़ा शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र कोहरे के आगोश में रहने से ठिठुरन बड़ गई है । इसी को देखते हुए जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने बड़ा फैसला लिया है और सोमवार को कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश की घोषणा की हु । यह आदेश सरकारी और निजी विद्यालय दोनो के लिए है । मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर जिले में शीतलहर एवं बढ़ती हुई ठंड के प्रकोप के चलते जिले में संचलित कक्षा एक से आठ के सभी विद्यार्थियो के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्तावनुसार जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में संचालित सभी राजकीय और निजी विद्यालयो में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8वी के सभी विद्यार्थियो के लिए 6 जनवरी से 8 जनवरी 2026 तक अवकाश की घोषणा की है । लेकिन अवकाश के दौरान विद्यालय स्टाफ को अपनी उपस्थिति विद्यालय में यथावत देनी होगी । अगर किसी विद्यालय द्वारा उक्त आदेश की अवहेलना की जाती है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।


