मुकेश खटीक
मंगरोप।सर्दी की दस्तक के साथ ही श्रीराम भक्त सिद्धेश्वर हनुमान जी छिदिया के बालाजी मंदिर मंगरोप में मंगलवार को अल सुबह श्रद्धा और आस्था के साथ श्रद्धालु ने ऊनी भगवा चोला चढ़ाया।ठंड की शुरुआत होते ही भक्तों ने परंपरानुसार बालाजी के विग्रह को नया ऊनी चोला पहनाकर पूजा-अर्चना की।सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।भक्ति संगीत,हनुमान चालीसा और आरती के साथ पूरा वातावरण जयकारों से गूंज उठा—जय श्री राम,जय हनुमान!”चोला चढ़ाने के बाद मंदिर पुजारी ने विशेष पूजन विधि से हनुमान जी का अभिषेक,रोली-चंदन का श्रृंगार और दीप आरती की।स्थानीय श्रद्धालु नारायण मारू ने बताया हैं कि हर वर्ष सर्दी के आगमन पर बालाजी को ऊनी चोला पहनाया जाता है ताकि भगवान को ठंड से बचाया जा सके और भक्तों को सुख-शांति का आशीर्वाद मिले।यह परंपरा सदियों से निरंतर चली आ रही है।इस मन्दिर में विद्यमान बालाजी की प्रतिमा करीब 460 वर्ष प्राचीन है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण,महिलाएं और युवा मौजूद रहे।मंदिर समिति के सदस्यों ने प्रसाद वितरण किया


