राजेश जीनगर
भीलवाड़ा । दिपावली पर्व निकलने के साथ ही मौसम अब धीरे धीरे करवट लेने लगा है, सर्द हो रही रातें गुलाबी ठंड का अहसास कराने लगी हैं। मानसून की विदाई के बाद सुबह-सुबह हल्की सर्द हवा, पत्तों पर ओस की बूंदें शीत ऋतु के आगमन का संदेश दे रही हैं। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में भी दिन और रात का तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना जताई जा रही है। इधर दुसरी और सर्द ऋतु की दस्तक के साथ ही भुपाल क्लब में लगने वाला तिब्बती बाजार की तैयारियां शुरू हो चुकी है तो शहर के विभिन्न चौराहों पर गुड़ से बने सर्दी के मेवे कहे जाने वाले गजक रेवड़ी की दुकानें भी लगना शुरू हो गई है।
नवरात्र और दशहरा के बाद अब मौसम ने करवट ले ली है। सुबह-शाम की हवाओं में ठंडक घुलने लगी है और दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। लंबे समय बाद बदलते मौसम के साथ लोगों ने गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। घरों में कुलर, पंखे, एसी की रफ्तार धीमी हो गई है। रात में हल्की सर्द हवाओं के चलते लोगों ने अब हल्के गर्म कपड़ों की सार संभाल शुरू कर दी हैं। जबकि दिन में हल्की धूप सुहाने लगने लगी है। बताया जा रहा है की इस बार प्रदेश में अत्यधिक बरसात के चलते कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावनाएं हैं। जिससे काफी एहतियात बरतने होंगे।



