पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । सरेरी के पास सालासर बालाजी से दर्शन कर अहमदाबाद जा रहे एक परिवार के सदस्यों की कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।हादसे में कार सवार 5 जने गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।कार में करीब 8 जने सवार थे। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार राजकोट निवासी अशोक पिता बैजनाथ बैरागी उम्र 49 वर्ष अपनी पत्नी दक्षा बैरागी,अपने बेटे यतेश, बहु रीना और पोते रौनक,उर्विल व पोती मिशा और एक परिचित सुनील कुमार के साथ सालासर बालाजी से दर्शन कर कार से अहमदाबाद लौट रहे थे इसी दौरान रविवार सुबह सरेरी के पास होटल राज इन के सामने उनकी कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई।हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ओर कार में सवार 5 लोग
अशोक, यतीश,सुनील कुमार,रौनक और उर्विल गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे की सूचना पर लांबिया टोल से हाइवे एंबुलेंस के पायलट इस्लाम और मेल नर्स जितेंद्र सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में सभी घायलों का इलाज जारी है।


