रायला / संगम इंडिया लिमिटेड के स्पिनिंग यूनिट द्वितीय सरेरी में सोमवार को भीलवाडा ब्लड बैंक भीलवाडा राजस्थान के अधीन विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विकम दाधिच, त्रिलोक वर्मा एवं कुल 54 कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया गया शिविर की शुरूआत मुख्य अतिथि विकास जैन (प्रेसिडेन्ट) द्वारा की गई तत्पश्चात् मेडीकल टीम व मुख्य अतिथि व उनके सहयोगीयों का स्वागत सत्कार करके सम्मानित मील के संगम सरेरी के आर.एम.शर्मा (जी.एम), कमल चंडक, विजय पाल, अरूण शर्मा, रूपेश जी, अंशुल गुर्जर द्वारा गुलदस्ते व माला पहनाकर किया गया। केम्प को सफल बनाने में, बृजेश यादव, भरत सेन, संजय वर्मा एवं राजू सुथार का सहयोग रहा। शिविर का समापन करते हुये मिल के जी.एम आर.एम.शर्मा ने सभी का आभार प्रकट करते हुये, धन्यवाद ज्ञापित किया।