भीलवाड़ा । पुनित चपलोत
गांजा सप्लाई करने के आरोप में करीब 5 माह से फरार चल रहे करेड़ा थाने के हिस्ट्रीशीटर और 47 – 47 गैंग के सरगना पुरण गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुरण पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि 16 अक्टूबर 24 को पुर थाने के सहायक उप निरीक्षक दिलीप सिंह ने कोटडी में दो संदिग्ध व्यक्ति हिम्मत सिंह पुत्र श्याम सिंह दरोगा निवासी भादू एवं किशन सेन पुत्र भंवरलाल सेन निवासी भगवानपुरा को 87 किलो 320 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। पुलिस अनुसंधान में पकड़े गए दोनों आरोपियों ने उक्त गांजा पुरण गुर्जर से प्राप्त करना बताया। इसके बाद से पुरण गुर्जर फरार चल रहा था। पुरण पर दस हजार रुपये का जिला पुलिस अधीक्षक ने इनाम भी घोषित किया था। आरोपित को भीलवाड़ा डीएसटी टीम ने दोसा जिले की सदर थाना पुलिस के सहयोग से दबोच कर भीलवाड़ा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जिसे पुलिस ने यहां पुर थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी नागा का बाडिया निवासी पुरण गुर्जर 32 पुत्र लाडूलाल गुर्जर के खिलाफ विभिन्न थानों में 19 प्रकरण दर्ज बताए गए हैं और वह करेड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है और पुरण 47- 47 नामक गैंग भी संचालित करता है।