भीलवाड़ा। राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट संतोष कुमार शर्मा व राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने जिला अभिभाषक संस्था भीलवाड़ा की सदस्य सरिता स्वर्णकार को राजस्थान प्रदेश सचिव युवा महिला प्रकोष्ठ नियुक्त किया गया|
सरिता स्वर्णकार को राजस्थान प्रदेश सचिव नियुक्त करने पर अधिवक्ताओ मे ख़ुशी की लहर है| सरिता स्वर्णकार का अधिवक्ताओ ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया| इस दौरान पीरू सिंह गौड़, सूर्यप्रकाश सरगरा, अनिल कुमार पारीक, बालूलाल उपाध्याय, नवनीत कुमावत, सुधीर डांगी, नवीन चेचाणी, सुरेश बिड़ला, अनीता व्यास, किरण सोनी, ममता दाधीच, आरती कुमावत, संध्या चतुर्वेदी, सीमा अहीर शिप्रा, पल्लवी, ममता लक्षकार सहित कई अधिवक्ताओ ने बधाई दी|













