Homeभीलवाड़ासरकारी बिल्डिंग को चोरों ने बनाया निशाना, मेन गेट का ताला तोड़...

सरकारी बिल्डिंग को चोरों ने बनाया निशाना, मेन गेट का ताला तोड़ डेढ़ लाख का सामान चुराया

खामोर पशु चिकित्सालय से डी फ्रिज,अलमारी और पानी की मोटर चोरी

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)बीती रात सरकारी बिल्डिंग को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए करो डेढ़ लाख रुपए का सामन चोरी कर ले गए।पशु चिकित्सालय में बीती रात मेन गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोर अंदर के कमरे में पड़े 1 लाख रुपए से अधिक कीमत का डी फ्रिज चुरा ले गए साथ ही नजदीक कमरे में लोहे की अलमारी व आधा एचपी की पानी की मोटर भी चुरा ले गए।पशुधन सहायक सांवरिया गुर्जर ने बताया की मंगलवार सुबह 8 से 2 बजे तक ड्यूटी पर थे बाद में ताला लगाकर चले गए जिसके बाद बुधवार सुबह जब ड्यूटी पर आया तो मैन गेट का ताला टूटा हुआ था ताले को चोर ऐसे ही लटका कर चले गए, मेन गेट से अंदर गया तो देखा कि कमरे के गेट खुले हुए थे तथा लोहे की अलमारी चोरी हो गई थी जिसमे से अस्पताल के कागजात व अन्य सामान चोर अलमारी से बाहर निकाल कर कमरे में ही रख गए तथा अलमारी खाली कर ले गए साथ ही दूसरे कमरे में गया तो वहां पड़ी आधा एचपी की पानी की मोटर व डी फ्रिज भी नही मिला।समस्त समान की कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रुपए है।चोरी की इस वारदात से क्षेत्र में दहशत पैदा हो गई।वही पशुधन सहायक सांवरिया गुर्जर ने सरपंच प्रतिनिधि बलवंत सिंह राठौड़ को सूचना दी जिसके बाद राठौड़ ने पुलिस को सूचित किया। अरवड़ चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे मोका रिपोर्ट तैयार कर वारदात स्थल व आस पास क्षेत्र का मौका मुआयना किया।पुलिस को रिपोर्ट दी गई।

पशु चिकित्सालय को नही है चारदीवारी और सुरक्षा के चाकचौबंद।

गांव से बाहर अमरतिया रोड पर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय के चारो तरफ चारदीवारी नही है कोई भी साधन या चोर आसानी से मुख्य द्वार का ताला तोड़ अंदर घुस सकता है।साथ ही किसी प्रकार के सीसीटीवी कैमरे या कोई सुरक्षा के चाकचौबंद नही है जिससे चोर आसानी से धावा बोल सकते हैं।बाहरी गेट पर एक ताला लगा हुआ था बाकी अन्दर के चोरी की घटना होने वाले कमरे पर ताले नही थे चोर को केवल एक मुख्यद्वार का ताला ही तोड़ना पड़ा और डी फ्रिज,अलमारी और मोटर आसानी से चोरी करने में सफल हो गए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES