Homeभीलवाड़ासरकारी हो या गैर सरकारी शिक्षण संस्थान, गुणवत्ता व संस्कार युक्त शिक्षा...

सरकारी हो या गैर सरकारी शिक्षण संस्थान, गुणवत्ता व संस्कार युक्त शिक्षा हर शिक्षण संस्थान की जिम्मेदारी: शर्मा

भीलवाड़ा/राजस्थान प्राईवेट एजुकेशन महासंघ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पंकज प्रजापत का शपथ ग्रहण समारोह गायत्री आश्रम स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ। इस दौरान महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश चन्द्र शर्मा द्वारा प्रजापत को शपथ दिलाई। शर्मा ने अपने संबोधन में कहा की सरकारी हो या गैर सरकारी शिक्षण संस्थान सभी का दायित्व और जिम्मेदारी है की वो बच्चों को गुणवत्तापूर्ण व संस्कार युक्त शिक्षा दे। जिससे देश का अच्छा भविष्य निर्माण हो सके। जबकि महाविद्यालय के काश्मीर भट्ट ने कहा की प्रजापत मेरे शिष्य रहे है और बहुत ही मेहनती, जुझारू विद्यार्थी रहे। हमेशा अपनी जिम्मेदारी के प्रति समर्पित रहे। इनकी लग्न और कार्य क्षमता ने ही इनको आज इस मुकाम तक पहुंचाया है। मनीष पालीवाल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के समय से हमने प्रजापत का काम देखा है। इनके दायित्व की बात करें तो इन्होंने तपती बुखार में इनकी जिम्मेदारी को पुरा किया था। पुर्व उपसभापति मुकेश शर्मा (देबु) ने बताया कि प्रजापत विद्यार्थी परिषद से ही निकले हैं और कर्मठ कार्यकर्ता रहें है। आरपीई महासंघ में भी ये अच्छा काम करेंगे, ऐसा विश्वास है। भाजपा के जिला महामंत्री पूर्व चेयरमैन राजकुमार आंचलिया ने कहा कि देशभर में निजी शिक्षण संस्थान देशभक्त नागरिक बनाने में तेजी से काम करे ऐसी आज की आवश्यकता है। निजी शिक्षण संस्थानों को गुणवत्ता और संस्कार युक्त शिक्षा देने की आज महत्ती आवश्यकता है। इससे ही अपराध रुकेंगे। शिक्षा केवल रोजगार के लिए ही मिले ऐसा उद्देश्य नहीं होना चाहिए। कृष्ण राजावत ने शिक्षा विभाग द्वारा अपार आईडी बनाने पर जो समस्याएं आ रही है उन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपार आईडी में जो बच्चा हमारे स्कूल छोड़कर 5 साल पहले ही कहीं अन्य स्कूलों में दाखिला ले चुका है उसकी डिटेल सब हमसे मांगी जा रही है। कई परिजन बच्चों के आधार कार्ड में जन्म प्रमाण पत्र में करेक्शन करवा लेते हैं जन्म दिनांक में करेक्शन करवा लेते हैं जिस आधार कार्ड में भी करेक्शन हो जाता है और जब तत्कालीन विद्यालय में प्रवेश हुआ था उसे समय यह सब डिटेल से अलग हुआ करती थी परिजन ने बदलाव कर दिया 5 साल पहले 6 साल पहले 3 साल पहले जो बच्चे स्कूल छोड़कर जा चुके हैं उनकी डिटेल अब हमसे मांगी जा रही है और यू डाइस पर डाटा मैच नहीं हो रहा है जिसका समय शिक्षा विभाग द्वारा बहुत कम दिया जा रहा है समय बढ़ाना चाहिए समस्या से निजात मिलेगी। कार्यक्रम को मंचासीन अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश संयोजक हेमेन्द्र बारोठिया, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष बी.एल. तोलम्बिया, प्रदेश महासचिव करण कटारिया, आई.सी.ए.आई. युनिवर्सिटी ब्रांच हेड राजु शर्मा, घनश्याम सिंघीवाल, कवि दयाराम दिव्य, राजेश जीनगर, शशांक बिरला, (आरपीईएम), दयाचन्द सर्वा (हुरड़ा ब्लॉक अध्यक्ष), नरपत सिंह राठौड़, सुभाष भाटी, भंवर सिंह नाथावत, सुरेश शर्मा, रोशन सिंह, राधेश्याम गाडरी, पंकज शर्मा, दिव्य भानु तोलम्बिया, भूपेन्द्र सिंह चौहान, दिपेश जैन, महावीर रांका, मुकेश सोनी, मोहित माथुर, संजय जैन, मोहम्मद गनी, उपेन्द्र सिंह, मनोहर सिंह, एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा, इन्द्र कुमार, मंगल बिरला, गिरधारी लाल काला, लक्ष्मीलाल ईनाणी, आयुष कटारिया, प्रियांस कटारिया, मुकेश छीपा, अशोक पारीक, देवेन्द्र मेघवंशी, अरूण गर्ग, रामपाल दाधीच आदि मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES