राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध खनन करते पुलिस ने 5 जनों को गिरफ्तार करते हुए 4 टैक्टर ट्राली व एक जेसीबी जप्त की।
थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे अवैध खनन व मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत् सूचना मिली की जगदीश,उमरी की सरहद पर सरकारी जमीन पर अवैध खनन किया जा रहा है जिस पर जाप्ता के साथ मौके पर पहुंच कर पता किया तो डोड खेडा मार्ग पर सरकारी जमीन पर 4 टैक्टर ट्राली व जेसीबी से अवैध खनन किया जा रहा था जिस पर पुलिस ने मौके से टैक्टर ट्राली व जेसीबी को जप्त करते हुए चौहानों की कमेरी निवासी दशरथ पिता बद्री लाल गुर्जर,सुख लाल पिता गोमा रेगर, कानाराम पिता मांगु गुर्जर,उमरी निवासी काना पिता गेहरी लाल भील, प्रतापपुरा निवासी गणपत सिंह पिता तेजू सिंह रावत को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
ये थे टीम में शामिल
अर्जुन लाल गुर्जर थानाधिकारी,पुखापुरी, गोपाल लाल, संजीव कुमार, भगवान राम।