शाहपुरा, स्मार्ट हलचल । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, रैगर बस्ती गेट परिसर में नहर का पानी भर जाने से हालात तालाब जैसे बन गए हैं। स्कूल के प्रवेश मार्ग से लेकर मुख्य भवन तक कीचड़ फैलने से बच्चों और अभिभावकों के फिसलकर गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है। पानी भराव की समस्या सिर्फ विद्यालय तक सीमित नहीं रही। इसी परिसर में स्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) कार्यालय भी पूरी तरह से प्रभावित है, जिससे ब्लॉक के शिक्षकों और कर्मचारियों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात न होने के बावजूद नहर का रिसाव और जलभराव प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है। विद्यालय परिवार व अभिभावकों ने प्रशासन से तत्काल जलनिकासी कराने और स्थायी समाधान की मांग की है।


