आसींद। ग्लोबल वॉर्मिंग के दौर में सम्पूर्ण पृथ्वी संकट के दौर से गुजर रही है जिसका एक अहम कारण बिगड़ता पर्यावरणीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पड़ासोली में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए एक सराहनीय पहल की गई प्रधानाचार्य मुकेश कुमार मीणा के नेतृत्व में विद्यालय परिवार ने विद्यालय परिसर में 20 परिंडे बांधे। पंचायत शिक्षक हेमराज जाट ने बताया कि यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम है, बल्कि विद्यार्थियों में जीवों के प्रति संवेदना जागृत करने का माध्यम भी है। विद्यालय परिवार की इस पहल की स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों द्वारा भी सराहना की जा रही है। मौके पर व्याख्याता त्रिलोक सिंगारिया, डॉ. अरुणा गुर्जर, राजेश कुमार, भगवती लाल जीनगर, आशा व्यास, शारीरिक शिक्षक सुरेन्द्र सिंह, दिनेश शर्मा एवं महावीर प्रसाद लौहार सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे।