Homeभीलवाड़ासरकारी विद्यालय भी प्रतिभाओं को निखारने में अग्रणी

सरकारी विद्यालय भी प्रतिभाओं को निखारने में अग्रणी

भीलवाड़ा ।  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर का वार्षिकोत्सव आज भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया के मुख्य आतिथ्य एवं नगर परिषद सभापति राकेश पाठक की अध्यक्षता में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित हुआ। प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी ने विद्यालय परिवार के साथ सभी अतिथियों का तिलक लगाकर, साफा पहनाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया। तथा विद्यालय की शैक्षिक,सह शैक्षिक, भौतिक उपलब्धियां की विस्तृत जानकारी प्रदान की अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस विद्यालय के शैक्षिक, सहशैक्षिक एवं भौतिक विकास तथा बोर्ड कक्षाओं में विभिन्न विषयों में शत प्रतिशत परिणाम को देखकर लगता है, कि सरकारी विद्यालय भी प्रतिभाओं को निखारने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। अतिथियों ने वार्षिकोत्सव में 75% से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभावान छात्रों, खिलाड़ियों, स्काउट- गाइड, बुलबुल बालकों को सम्मानित किया था अपने विषय का शत प्रतिशत परिणाम देने वाले शिक्षक सुषमा पालीवाल, मधु लड्ढा, इंदिरा शर्मा, विनय त्रिपाठी, सोनू खटीक, विकास जोशी, भारती शर्मा, प्रीति शर्मा श्रेष्ठ शिक्षक सुनील खोईवाल ,परमेश्वर शर्मा के साथ प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी को भी सम्मानित किया। वार्षिकोत्सव में राम, सीता और लक्ष्मण के प्रतिरूप बने बालक मंच की शोभा बढ़ा रहे थे अतिथियों ने उनका भी माल्यार्पण कर आरती कर सम्मान किया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने राजस्थानी एवं अन्य सांस्कृतिक नृत्य से अतिथियों का मन मोह लिया वार्षिकोत्सव का सफल संचालन सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी एवं सुषमा पालीवाल ने किया। इससे पूर्व विद्यालय के स्काउट गाइड ने स्काउट प्रभारी प्रेम शंकर जोशी के निर्देशन में स्काउट कलर पार्टी से अतिथियों को मंच तक लाए एवं गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर अतिथियों ने सभी को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाते हुए, आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु सभी मतदाताओं को जागरुक करने का आव्हान किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में रणजीत सिंह, संगीता व्यास, मंजू शर्मा , विकास जोशी, कन्हैयालाल राव, महावीर जीनगर का विशेष सहयोग रहा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES