राजेश कोठारी
करेड़ा । शिवपुर पंचायत के राजस्व गांव गाजुणा में मोड का तालाब पर सरोवर पूजन,मातृ शक्ति के मंगल गीतों और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मोड़ के तालाब की पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम का आयोजन चारभुजा नाथ मंदिर से कलश यात्रा निकाल कर किया। कलश यात्रा चारभुजा नाथ मंदिर से रवाना हुई जो गाजुणा गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए मोड़ के तालाब पहुंची जहा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ धरती पूजन की गई। अनेकों पंडितों द्वारा ग्रामीणों से हवन में आहुति दिलाते हुए तालाब के परिक्रमा लगवाई वही जल पूजन की गई। इस दौरान भाई ने बहन को चुनर ओढ़ाकर लंबी उम्र की कामना की। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो ग्रामीण मोड़ के तालाब पर मौजूद रहे।