सरपंच ने निभाया सामाजिक सरोकार
काछोला 26 जनवरी,स्मार्ट हलचल/काछोला तहसील क्षेत्र के राजगढ़ ग्राम पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय मे वार्षिकोत्सव और गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आरामी देवी गुर्जर ने भाग लिया !वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने देश भक्ति गानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाओं को पारितोषिक देकर उत्साह वर्धन किया !
सरपंच आरामी देवी गुर्जर ने सर्दी लहर को ध्यान रखते हुए विद्यालय में 200 जर्सीयो का वितरण किया ! कार्यक्रम में पूर्व पंचायत समिति शिव कुमार गुर्जर पंचायत समिति सदस्य राधा किशन गुर्जर प्रधानाचार्य हेमेंद्र कुमार मीणा वार्ड पंच कुलदीप सिंह कानावत भेरू लाल गुर्जर चंद्र सिंह हरलाल भारमल धर्मराज गुर्जर शंभु लाल संपत जाट शिवराज गुर्जर आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे ! कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद अली रंगरेज ने किया ।