मुकेश खटीक
मंगरोप।कुम्हारिया के आगे पेट्रोल पम्प के आगे बरसाती नाले पर खेत व फार्म हॉउस मालिकों नें कब्ज़ा कर बरसाती पानी की निकासी बन्द कर दी जिससे पिछले तीन चार सालों से राहगीर परेशान हों रहे थे वहीं कई बार लोग पानी भरा रहने पर गड्डे दिखाई नहीं देने के कारण गिरकर चौटिल हों चुके है।पातलियास सरपंच राजेन्द्र कुमार कंजर नें सड़क पर पानी भराव की बार बार मिल रही लोगों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचकर नाले पर अतिक्रमण करने वाले दोनों भीलवाड़ा निवासी खेत मालिकों कों मौके पर बुलाकर समझाईस की।जेसीबी बुलवाकर नाले कों खोलकर पानी की निकासी दुरुस्त करवाई।लोगों नें सरपंच का धन्यवाद ज्ञापित किया।साथ ही सालों से चली आ रही समस्या से निजात पाकर लोगों नें राहत की सांस ली।