बानसूर ।स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती ग्राम पंचायत चतरपुरा में बुधवार कों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक बंद रास्ते को सरपंच नीरज तोनगडि़या ने ग्रामीणों से समझाइश कर खुलवाया। सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक राजस्व रिकॉर्ड में रास्ता कटा हुआ था। जो पिछले कई महीनों से बंद पड़ा हुआ था। ग्रामीणों से समझाइश कर रास्ते को जेसीबी मशीन की सहायता से खुलवाया गया है। अब यह रास्ता नारायणपुर डामर सड़क से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक 20 फूट चौड़ा हो गया है। अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।इस मौके पर सरपंच नीरज कुमार, दाताराम गुर्जर, देवकरण पंच, बनवारी लाल नागा, बाबूलाल नागा, दीपसिंह शेखावत, लहरी गुर्जर, जयराम गुर्जर, गणपतराम गुर्जर, छाजूराम, ताराचंद, बालकिशन सहित ग्रामीण मौजूद रहे।