चंद्र प्रकाश टेलर
भिनाय (6 जनवरी ) स्मार्ट हलचल|नाटकीय घटनाक्रम के बाद मंगलवार को सांय करीब 5 बजे भिनाय की सरपंच डॉ. अर्चना सुराणा को भिनाय ग्राम पंचायत का प्रशासक नियुक्त करने की जानकारी मिली है।प्रशासक डॉ. अर्चना सुराणा ने बताया कि राज्य सरकार ने उन्हें आदेश जारी करते हुए प्रशासक के पद से हटाया था जिस पर उन्होंने राजस्थान उच्च न्यायालय में रिट याचिका पेश करके सरकार के आदेश को चुनौती दी थी जिस पर हाईकोर्ट की सिंगल बैंच ने राज्य सरकार के आदेश पर रोक लगा दी थी।जिसे राज्य सरकार ने चुनौती देते हुए डब्बल बैंच में अपील की गई इस पर राजस्थान हाईकोर्ट की डिवीजनल बैंच ने सिंगल बैंच के आदेश को ख़ारिज करते हुए सरकार के आदेश को सही माना।सरपंचगण ने डीबी के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में अपील की जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने डब्बल बैंच के आदेश को ख़ारिज करते हुए सिंगल बैंच का आदेश सही माना।जिसकी पालना करते हुए शासन सचिव पंचायती राज विभाग ने प्रशासक को पुनः कार्य भार ग्रहण करवाने के निर्देश दिए।













