बैठक में अध्यक्ष जोरमल जाटव की अध्यक्षता में नए पदाधिकारियों का किया चयन
दिनेश लेखी
कठूमर।स्मार्ट हलचल/पंचायत समिति सरपंच संघ कठूमर की बैठक खेडली स्थित एक मैरिज होम में सोमवार को सरपंच संघ के अध्यक्ष जोरमल जाटव सरपंच दांतिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई।संघ के अध्यक्ष जोरमल जाटव सरपंच दांतिया ने बताया की बैठक में संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारी को हटाने का प्रस्ताव लिया तथा नये पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई। जिसमें संरक्षक हरवीर चौधरी, सरपंच टिटपूरी, अध्यक्ष जोरमल जाटव सरपंच दांतिया ,महामंत्री मोहनलाल शर्मा (गुड्डू)सरपंच मसारी,
संगठन मंत्री रमेश मीणा,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीभान चौधरी, उपाध्यक्ष सुकेश गुर्जर सरपंच मैथना,उपाध्यक्ष रामचरण यादव, कोषाध्यक्ष राजन्ती शर्मा, शांतिदेवी प्यारेलाल सरपंच खोंखर,
पूजा खींची सरपंच भानोखर,
मीडिया प्रभारी प्रशांत सिंह सरपंच खेरली रेल, सरपंच बेरका कल्लू राम चौधरी सहित 28 सरपंच मौजूद रहे
वही संघ के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार से मांग करते हैं कि सरपंचों के चुनाव समय पर कराने और चुनाव में देरी होने पर प्रशासक नहीं लगाकर सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाने की मांगों को लेकर लामबंद सरपंच 6 दिसम्बर को जयपुर में एकत्रित होंगे। सरकार ने मांगें नहीं मानी, तो आगामी दिनों में आंदोलन को आक्रामक करेंगे।