Sarpanch village officer is fake
बिजोलिया :स्मार्ट हलचल/पंचायत समिति क्षेत्र की उमा जी का खेड़ा ग्राम पंचायत की सरपंच , ग्राम विकास अधिकारी , सरपंच पति एवं अन्य पर भूखंड की चार दिवारी तोड़कर पट्टी फ़र्शी और निर्माण सामग्री चोरी करने का मामला बिजोलिया थाने में दर्ज हुआ है । न्यायिक मजिस्ट्रेट बिजोलिया के आदेश पर परिवादी कपिल विजय ने दर्ज कराए मामले में बताया है की उमा जी खेड़ा सरपंच चन्द्र रेखा धाकड , ग्राम विकास अधिकारी अशोक जांगीड , सरपंच पति दिनेश धाकड एवं अन्य लोगो ने मिलकर उमा जी का खेड़ा की आबादी क्षेत्र में स्थित उसकी और उसकी माँ की चारदिवारी स्थित दो दुकानो तथा एक भूखंड को खुर्दबुर्द कर दिया । परिवादी ने बताया की 2018 से ही उनकी उक्त दुकानों एवं भूखंडों पर चार दिवारी हो रखी थी । जहां बीते 5 वर्षों से 5 लाख की लागत का पट्टी फ़र्शी और निर्माण सामग्री रखी हुई थी । जिसे सरपंच , सरपंच पति , ग्राम विकास अधिकारी एवं अन्य ने नुकसान कारीत करने की गरज से भूखंडों में अनाधिकार प्रवेश कर भूखंड से पट्टी फ़र्शी और निर्माण सामग्री को चोरी कर लिया और भूखंडो को खुर्द बुर्द कर दिया । पुलिस ने मजिस्ट्रेट के आदेश पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू की है ।