भीलवाड़ा । चितौड़गढ़ जिले के साडास थाना क्षेत्र में एक महिला कृषक की सर्पदंश से मौत हो गई । महिला को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नया तालाब निवासी बद्री लाल भील की पत्नी रेखा खेत पर कृषि कार्य कर रही थी इस दौरान उसे सांप ने काट लिया जिससे उसकी हालात गंभीर हो गई जिसे उपचार के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उपचार कें दौरान उसकी मौत हो गई । पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया और जांच शुरू की ।